my friends (457),
* " धर्मो रक्षति रक्षितः " , जिसका अर्थ है " रक्षित किया हुआ धर्म मनुष्य की रक्षा करता है " अथवा ........." जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म भी उसकी रक्षा करता है " *संगठन गढे चलो, सुपंथपर बढे चलो भला हो जिसमें देश का, वो काम सब किये चलो! * हमारी प्रेरणा:-पराजय तो संभव है पर पराजय स्वीकार कर बैठ जाना संभव नहीं, जो हल्दीघाटी रच कर उसे विजय में बदल दे वो ज्वाला है महाराणा प्रताप ; जंगलों में सेना जुटा कर नई शक्ति के साथ हल्दी घाटी का इतिहास रचने और सिखाने वाला -महाराणा प्रताप. इसी प्रेरणा से संघर्षरत रहे कई कबीले संघर्ष के कारण शिक्षा से दूर रहे -आदिवासी, जनजाति कहलाये. देश के उन सभी सिपाहियों को मेरा शत शत नमन. इतिहास प्रेरणा भी देता है शिक्षा भी. यदि विकृत हो तो विनाश भी. Warm Welcome, to your valueable presence here."अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है! इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे!!" *स्वप्नों का भारत कोरी कपोल कल्पना नहीं, हम स्वर्ण युग के विश्वगुरु हैं. यदि हम अपनी मानसिकता व वातावरण बदल सकें तो हम अब भी सक्षम हैं. नए उत्साह व निश्चय सहित मिले श्रीगणेश की राह, यही है मेरे 25 ब्लाग की चाह. हम सब व्यवस्था को दोष देते सुधर हेतु भगत सिंह की चाह रखते हैं किन्तु उसे अपने घर या पड़ोस में जन्म देना नहीं चाहते तब किस ग्रह से आयेगा भगत सिंह. कुछ पाने हेतु उसका मूल्य तो चुकाना, मातृभूमि व समाज के ऋण चुकाने हेतु कुछ करना होगा. समस्या के मूल तक जाकर निवारण भी मिलेगा. दृश्य स्पष्ट व निष्ठा हो तो सफलता भी मिलेगी. यह सब देखना है तो एक ही विकल्प है युगदर्पण. नीव मैंने बना दी है आपका सहयोग इसे गति दे. विश्वगुरु भारत के माध्यम मानवता हित हमें विजयी होना ही होगा. आत्मा विस्मृति से समुद्र लांघने में संकोच करते हनुमान को क्षमता का स्मरण आने पर चमत्कार हुआ. अब भी विस्मरण, संकोच में आत्म विश्वास से चमत्कार दिखायेंगे. मार्गदर्शिका है 25 ब्लाग.सूत्र - युगदर्पण.ब्लागस्पाट.कॉम
* " धर्मो रक्षति रक्षितः " अर्थात " रक्षित किया हुआ धर्म मनुष्य की रक्षा करता है " अथवा ....." जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म भी उसकी रक्षा करता है " *Bharat aur India bhaugolic ek ho sakte hain, bhavatmak bhinnta hai: India dedicated to maikalevad, sharmNirpeksh. Bharat ne sada Vasudhaiv Kutumbkam ko mana hai. We respect all relegion / faith but cant allow any body to delibrately disHonour our Nation, National pride, Values & faith preserved for millions of years. When Vishva Guru is dis honoured, we are left with a group of trained animals. A society without social values. Nehru said India ie Bharat, but India can't be BHARAT.
देशका चौकीदार कहे- देश भक्तो, जागते रहो- तिलक संपादक युगदर्पण- 09911111611 " सत्य यह है कि इसकी आड़ में (देखें अध्याय 1 सूत्र 1.1 व 1.2 व अन्य), आम आदमी के नाम पर सत्ता लेकर राष्ट्र का शोषण व खोखला करने वाले लोग अपने विरोधियों को कुचलने की असीमित शक्ति बटोर रहे हैं ! हिंदी व अंग्रेजी में 60 पृष्ठ के विधेयक का सूत्र: http://www.nac.nic.in/pdf/pctvb_hindi1.pdfhttp://www.nac.nic.in/communal/com_bill.htm माना सभी हिन्दू पवित्र नहीं, राष्ट्रवादी मुस्लिम से भय नहीं, अपराधी कोई भी हो अपराधी है! कोई नापाक हरकत हिन्दू, मुस्लिम या ईसाई में भेद करे, राष्ट्र के शत्रुओं की ढाल बने, क्या राष्ट्र हित में है? विस्तार से जानें! यह विधेयक सबके मौलिक अधिकार शुन्य कर सत्ता की कठपुतली बना सकता है, गुलाम बना सकता है और उस दुर्गति से बचाने कोई भगत सिंह पैदा होने ही नहीं दिया जायेगा ! मुर्दे कभी नहीं बोलते! जो जिन्दा है वही बोलेगा ! तभी तो देश का चौकीदार कहता है देश भक्तो जागते रहो! मार्गदर्शिका है 25 ब्लाग.सूत्र - युगदर्पण.ब्लागस्पाट.कॉम
लेखक पत्रकार राष्ट्रीय मंच (लेपराम) LPRM (राष्ट्रव्यापी व राष्ट्रसमर्पित)- संपादक युगदर्पण जन सामान्य, लेखक पत्रकार सभी में अच्छे बुरे सब लोग होते हैं, किन्तु लेखक पत्रकार बिकाऊ हो तो देश बिकने से रोकने वाले सोये रहते हैं ये देश जगाने लगें सत्ता के शिखर भी हिल जाते हैं! भ्रष्ट सरकार अब तानाशाही के चरम की और बढने लगी है! जनजागरण पर अंकुश से अपने पापों को ढका जायेगा, तब देश भक्त लेखकों, पत्रकारों का मांच ही यह कर्त्तव्य निभाने के कम आयेगा ! तो हे देश व्यापी राष्ट्र प्रेमी लेखक पत्रकारों इस राष्ट्र यज्ञ में आपका स्वागत है- तिलक संपादक युगदर्पण 09911111611 मार्गदर्शिका है 25 ब्लाग.सूत्र - युगदर्पण.ब्लागस्पाट.कॉम
Bharat premi Manch, भारत प्रेमी मंच: FoR Those Who Love Nation & Keep National Interests Above All. Share Views. Serve Bharat. Save Bharat. देश बचाना = देश सेवा है। वन्देमातरम
आइयें, इस के लिये संकल्प लें: भ्रम के जाल को तोड़, अज्ञान के अंधकार को मिटा कर, ज्ञान का प्रकाश फेलाएं। आइये, शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।।
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है - इस देश को लुटने से बचाने तथा बिकाऊ मेकालेवादी, मीडिया का एक मात्र सार्थक, व्यापक, विकल्प -राष्ट्र वादी मीडिया |अँधेरे के साम्राज्य से बाहर का एक मार्ग...remain connected to -युगदर्पण मीडिया समूह YDMS. तिलक रेलन 9911111611 ...yugdarpan.com
कभी विश्व गुरु रहे भारत की, धर्म संस्कृति की पताका; विश्व के कल्याण हेतू पुनः नभ में फहराये | - तिलकदेश केवल भूमि का एक टुकड़ा नहीं | -तिलक संपादक
No comments:
Post a Comment
कृप्या प्रतिक्रिया दें, आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्व पूर्ण है | इस से संशोधन और उत्साह पाकर हम आपको श्रेष्ठतम सामग्री दे सकेंगे | धन्यवाद -तिलक संपादक