खाप पंचायतें अनुभवी सामाजिक सलाहकार- खट्टर
http://bharatchaupal.blogspot.in/2016/02/blog-post.html
तिलक
31 जन 16
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खाप पंचायतों को समाज के लिए अति उपयोगी बताते कहा कि इनके बारे में गलत धारणा बनाना उचित नहीं है। इन पंचायतों की अपनी एक स्वतन्त्र व बड़ी शक्ति है। इन्होंने समाज सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोलकाता में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि खाप पंचायतों के गठन में सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है। इनका गठन उन क्षेत्रों में लोग करते हैं जहां ये पंचायतें सक्रिय रहती हैं। खाप पंचायतें गत प्राय: 800 वर्षों से हैं और समाज निर्माण में महती भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि खाप पंचायतों के निर्णय सामाजिक जीवन की शैली और परंपरागत रीति नीति को बनाये और बचाये रखने में प्रभावी रहें है। एक या दो गलतियों या निर्णय के मामलों में चूक से तो न्यायालय भी घेरे में आते है।
देश केवल भूमि का एक टुकड़ा नहीं | -तिलक संपादकhttp://bharatchaupal.blogspot.in/2016/02/blog-post.html
No comments:
Post a Comment
कृप्या प्रतिक्रिया दें, आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्व पूर्ण है | इस से संशोधन और उत्साह पाकर हम आपको श्रेष्ठतम सामग्री दे सकेंगे | धन्यवाद -तिलक संपादक